नये सीआरओ रजनीश राय जौनपुर में ग्रहण किये कार्यभार
जौनपुर । नवागत अपर जिलाधिकारी भू- राजस्व रजनीश राय ने आज पदभार ग्रहण कर लिया । इसके पूर्व श्री राय अपर आयुक्त/ सहायक निदेशक उद्योग, मेरठ में तैनात थे। जनपद मऊ के मूल निवासी है , 2006 बैच के पीसीएस अधिकारी है। इसके पूर्व जनपद ललितपुर, हापुड़ एवं इलाहाबाद में अपर जिला अधिकारी के रूप में सेवा दे चुके हैं।
Nice sir
ReplyDelete