हलाला के नाम पर मुस्लिम महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज मौलाना फरार


हलाला के नाम पर महिला से सामुहिक दुष्कर्म की एक घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है ।हलांकि शिकायत के बाद दो आरोपी जेल की सलाखो के पीछे पहुंच गये है जबकि मौलाना फरार बताया जा रहा है। घटना उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में दो युवकों द्वारा कथित रूप से एक महिला के साथ बलात्कार किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। महिला के अनुसार उसके साथ यह सब हलाला के नाम पर किया गया। घटना की साजिश में एक मौलाना भी शामिल बताया गया है। कथित पीड़िता के अनुसार मौलाना की साजिश के फलस्वरूप आरोपितों ने होटल में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मौलाना की तलाश जारी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी करीब 40 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में बताया कि छह माह पहले पति ने उसे गुस्से में तीन तलाक दे दिया था। बाद में गलती मानते हुए निकाह की बात कही। लेकिन क्षेत्र की एक मस्जिद के बुढ़ाना निवासी मौलाना सरफराज ने पहले हलाला के लिए कहा। उसने बागपत के दोघट निवासी रियासत से हलाला कराने की बात कही। आज सुबह मौलाना ने महिला और रियासत को मस्जिद में बुला लिया था। 
आरोप है कि मौलाना ने महिला को रियासत के साथ निकाह पढ़ाने का बहाना बनाकर टीपीनगर क्षेत्र में एक होटल में भेज दिया। होटल में रियासत ने अपने एक दोस्त उम्मेद को भी बुला लिया। उन्होंने होटल में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की। किसी तरह महिला ने अपने भाई को बुलाया। उसने पुलिस को सूचना दी। टीपीनगर थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि नामजद आरोपित रियासत और उम्मेद को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी के अनुसार घटना में नामजद मौलाना मुजफ्फरनगर का निवासी है ।इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना भेजी गई थी। वहां भी नहीं मिला। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद