शिक्षक नए विषयों पर शोध के लिए प्रस्ताव बनाएं: कुलपति
इन साइट ऑफ राइटिंग स्किल्स फॉर रिसर्च प्रपोजल पर हुआ वेबिनार
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय के अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ द्वारा “इन साइट ऑफ राइटिंग स्किल्स फॉर रिसर्च प्रपोजल” विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया l वेबिनार में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक के लिए नए ज्ञान को अर्जित करने हेतु नये विषयों पर शोध के लिए प्रस्ताव बनाना चाहिए l उन्होंने सभी अर्ह प्रतिभागियों को अपने अपने विषयों में रिसर्च एवं डेवलपमेंट के प्रस्ताव तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया l इस अवसर पर आमंत्रित वक्ता प्रो. मानस पांडेय ने प्रस्ताव तैयार करने हेतु उसका उद्देश्य प्रस्ताव हेतु पात्रता /कार्य क्षेत्र, परियोजना का स्वरूप एवं मानक, वित्तीय सहायता की श्रेणी व आवेदन के प्रारूप को कैसे भरना है आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की l वक्ता डॉ. शैलेंद्र ने विज्ञान के क्षेत्र मे नवीनतम हो रही शोध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियो को यदि शोध परियोजना बनाने में किसी भी सहयोग की आवश्यकता होगी तो वे हर संभव मदद के लिए तैयार है l अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ की संयोजक प्रो. वंदना राय ने प्रकोष्ठ के उद्देश्य, कार्यों व भविष्य में होने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी l प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों, राजकीय एवं अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षकों को विशिष्ट क्षेत्रों में शोध कार्यों को बढ़ावा देने हेतु रिसर्च एवं डेवलपमेंट योजना संचालित है l राज्य विश्वविद्यालयों से संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों को शोध एवं अनुसंधान योजना हेतु प्रोत्साहित करने और उन्हेें रिसर्च एवं डेवलपमेंट के प्रस्ताव तैयार करने के लिए प्रशिक्षण देने हेतु ही वेबिनार का आयोजन किया गया था l प्रतिभागियों का स्वागत प्रो. देवराज सिंह, धन्यवाद ज्ञापन डॉ रजनीश भास्कर व संचालन डॉ प्रदीप कुमार ने किया तकनीकी सहयोग डॉ धीरेंद्र चौधरी ने किया l वेबिनार में दून विश्वविध्यालय से प्रो एच सी पुरोहित, डॉ वंदना दूबे, डॉ माया सिंह, डॉ कुसुम लता, रमेश मनी त्रिपाठी, विजय तिवारी, डॉ नरेंद्र कुमार सिंह, डॉ रंजीत सिंह, डॉ रवीद्र नाथ मिश्रा, डॉ योगेंद्र प्रताप सिंह, डॉ मोहम्मद स्वालेह, डॉ अलकेशवरी सिंह, डॉ अजय कुमार गुप्ता, डॉ जगदेव, डॉ राकेश यादव, डॉ आनंद चौधरी, डॉ प्रेम चंद यादव, डॉ ब्रजेन्द्र सिंह, डॉ रवि प्रकाश यादव, प्रो अविनाश पाथर्डिकर, प्रो राजेश शर्मा, डॉ नूपुर तिवारी, डॉ श्याम कन्हैया, डॉ मनोज पाण्डेय, डॉ सत्यम उपाध्याय, डॉ आलोक दाश, डॉ प्रवीन सिंह, डॉ ऋषि श्रीवास्त्वा, डॉ मंगला यादव,डॉ सुधांशु यादव इत्यादि शिक्षक वेबिनार में जुड़े l
Comments
Post a Comment