मतदाताओ को जागरूक करने के लिए डीएम का जानें क्या है शख्त निर्देश



जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन चित्रों की निर्वाचन नामावलियों की विशेष पुनरीक्षण के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप एवं मतदाता चुनाव पाठशाला के माध्यम तथा विज्ञप्ति , सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ,फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि  के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाय।
मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राज्य राजनीतिक दलों के अध्यक्ष मंत्री से अपेक्षा की है कि निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी हेतु वोटर हेल्पलाइन अब आप स्वयं अपने मोबाइल पर अपलोड करते हुए कार्यकर्ताओं एवं जन सामान्य को अपने स्तर से उक्त ऐप अपलोड किए जाने हेतु प्रयास करें ।आयोग से प्राप्त निर्देश के क्रम में उन्होंने अपेक्षा की कि निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रियाओं में नियुक्त होने वाले सभी पदाधिकारियों  को डबल डोज टीकाकरण करा लिया जाए।  यदि किसी दिव्यांग का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो फॉर्म में भरवा कर नाम सम्मिलित कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करे। उक्त अवधि में 80 आयु वर्ग के ऊपर के मतदाताओं के चिन्हीकरण का कार्य भी बी.एल.ओ. द्वारा किया जाय क्योंकि आयोग के दिशा निर्देशानुसार दिव्यांग 80 आयु वर्ग के ऊपर के मतदाताओं को पोस्टल बैलट की सुविधा प्रदान की जानी है। युवा महिला मतदाताओं की जागरूकता हेतु जनपद के समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित कर एंबेसडर नियुक्त किया जाय। युवाओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने हेतु फार्म प्राप्त कर संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्राप्त कर आना सुनिश्चित किया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर