सीजेएम के आदेश पर इन लोंगो के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा,पुलिस जांच में जुटी, जानें क्या है पूरा मामला
जौनपुर। धोखाधड़ी के मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) के आदेश पर थाना जफराबाद की पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक की सिविल लाइन शाखा के प्रबंधक समेत 28 आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी व जालसाजी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।1150 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी किये जाने की रिपोर्ट है ।आरोपितों में कई कंपनियां व उनके प्रमोटर्स भी हैं।
थाना क्षेत्र के भुवालापट्टी गांव निवासी समाजसेविका बाबा बेटी ने दफा 156 (3) के तहत सीजेएम की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर आरोपितों पर बैंकों से मिलकर शेयर बाजार व उत्पादों का मूल्य घटाकर बेचने व खरीदने के जरिए 1150 करोड़ रुपये की हेराफेरी किए जाने का आरोप लगाया था। अदालत ने प्रार्थना पत्र के साथ दाखिल किए गए साक्ष्यों के आधार पर प्रथमदृष्टया संज्ञेय अपराध कारित पाए जाने पर पुलिस को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया।
आरोपितों में भारतीय स्टेट बैंक शाखा सिविल लाइन (हुसेनाबाद) जौनपुर के शाखा प्रबंधक रोहित पाराशर समेत प. बंगाल, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के 28 व्यक्ति, कंपनियां व उनके प्रमोटर्स हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक जफराबाद योगेंद्र सिंह ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा कर प्रारंभिक विवेचना की जा रही है। मामला बहुत ही गंभीर और उच्च स्तर का है। इसमें 1150 करोड़ से अधिक की हेराफेरी की गई है। वादिनी का पता लगाया जा रहा है। उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। पूरी विवेचना उच्च स्तर से होगी।
पुलिस के अनुसार इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।
अनिल महावीर गुप्ता, अभय कुमार साहू, अशोक कुमार साहू, महावीर प्रसाद गुप्ता, दीपक गुप्ता, अनिल, प्रेमलता गुप्ता, प्रीतम, कंदासमि सब्बुराज, संदीप कुमार गुप्ता, हंसनाथ यादव, प्रमोटर निदेशक एसकेएसकेएस पावर जनरेटर छत्तीसगढ़, प्रमोटर व निदेशक एसकेएस पावर लिमिटेड जेबी नगर, प्रमोटर्स और निदेशक रिवर विव सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, प्रमोटर्स व निदेशक रणभूमि सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, प्रमोटर्स और निदेशक न्यू सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, प्रमोटर्स निदेशक अकेसिया सरप्लस प्राइवेट लिमिटेड, प्रमोटर्स और निदेशक स्टोरी एजेंसीज लिमिटेड, प्रमोटर्स और निदेशक श्रीकृष्णा स्ट्रक्चर्स लिमिटेड, प्रमोटर्स और निदेशक ङ्क्षवग्स एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड, प्रमोटर्स और निदेशक नार्थ वेस्ट कोई कंपनी लिमिटेड, प्रमोटर्स और निदेशक सुगौली डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रमोटर्स और निदेशक गेब्रियल डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रमोटर्स और निदेशक एंबिशन क्लासेस प्राइवेट लिमिटेड, प्रमोटर्स और निदेशक कंपैक्ट एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड हैं।
Comments
Post a Comment