प्रसपा की सरकार बनी तो तीन सौ युनिट बिजली फ्री,शिक्षित बेरोजगार को मिलेगा पांच लाख रुपए का पैकेज- शिवपाल यादव


महंगाई, भ्रष्टाचार बेरोजगारी ही भारतीय जनता पार्टी सरकार की पहचान है। इस सरकार में जनता त्रस्त है और किसान बदहाली भरी जिंदगी जीने को विवश है। यह बातें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने फूलपुर के भोपतपुर में आयोजित एक जनसभा में कही।
उन्होंने कहा कि यदि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की सरकार बनी तो शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए पांच लाख रूपये का पैकेट देने के साथ ही प्रदेश में रह रहे सभी परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी के अलावा तीन सौ यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी।
लखीमपुर खीरी की घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों के साथ बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की गई। आने वाले समय में जनता केन्द्र व प्रदेश में सत्तासीन भाजपा को मुहतोड़ जवाब देगी। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने कहा कि भाजपा शासन में किसान पूरी तरह से टूट चुका है। भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टी से हमारी पार्टी गठबंधन करेगी।
सभा को प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह लोधी, यूथ प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, पूर्वमंत्री श्रीप्रकाश राय, छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव, प्रतापपुर विधानसभा के प्रभारी संतोष यादव आर्मी ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता करते हुए पार्टी के प्रयागराज जिलाध्यक्ष दीनानाथ यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। मौके पर नितिन कोहली, रिंकू यादव, आकाश यादव, डा0 सूर्यमणि प्रजापति, कमलेश कनौजिया, शमशाद अहमद, शशांक मिश्रा, आशीष कीवा, मोनू प्रजापति, जियाउद्दीन गुड्डू, पिंटू यादव आदि रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई