शौच के लिए गए युवक की तालाब में डूबने हो गयी मौत



जौनपुर। थाना बरसठी क्षेत्र के निगोह गांव में घर से दो सौ मीटर दूर स्थित तालाब में आज शौच के लिए गए युवक का शव पाए जाने से सनसनी फैल गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस के साथ साथ परिवार के लोगों को भी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया।
निगोह गांव के 38 वर्षीय दिनेश गौतम आज 5 बजे घर से शौच के लिए निकले थे। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों की चिंता बढ़ी तो लोग गांव में जिनके यहां बैठते थे वहा जाकर पूंछने लगे। कुछ पता नहीं चलने पर लोग तालाब की ओर खोजते हुए पहुंच गए। लोगो ने पानी में शव देखकर शोर मचाते हुए परिजनों को जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही दिनेश के परिजन जब वहां पहुँचे तो शव देखकर सन्न रह गए। मृतक दिनेश के शरीर में कही चोट के निशान नही थे। मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दिया। थानाध्यक्ष रामसरीख गौतम मौके पर पहुंच गए। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिस तालाब में मृतक का शव था वह घर से 2 सौ मीटर दूर था परिजनों का कहना है कि सुबह रोज की भांति शौच के लिए घर से निकले थे। मृतक को दो पुत्र लकी, अमन व एक पुत्री अनामिका के साथ पत्नी मंजू बेसुध पड़े है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?