फरियादियों की समस्याओं को अधिकारी तत्काल करें निस्तारित,अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ डीएम ने लिया यह एक्शन


 जौनपुर। संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कि जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल मिलाकर 53 शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष आई जिसमें 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया और अन्य शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण पांच दिन के अन्दर किया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 11 जिला स्तरीय अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगने के साथ 01 दिन का वेतन रोकने का भी निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,