सासंद ने आकाशीय बिजली से मरने वाले बच्चो के परिवार को दिया पट्टा का प्रमाण पत्र


जौनपुर। सांसद मछलीशहर बीपी सरोज ने मंगलवार को बामी पंचायत भवन के कायाकल्प एवं मिशन शक्ति कक्ष का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने बामी गांव के जीतलाल पाल एवं उनकी पत्नी किरण देवी को 0.285 हेक्टेयर जमीन के पट्टे का प्रमाण पत्र सौंपा।
मालूम हो कि 17 जून 2020 को आकाशीय बिजली गिरने से जीतलाल के आठ वर्षीय पुत्र उज्ज्वल पाल एवं सात वर्षीय पुत्री शिक्षा पाल की मौत हो गई थी। परिवार को फौरी तौर पर मुख्यमंत्री दैवीय आपदा कोष से चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई थी। जीतलाल भूमिहीन किसान थे। सांसद ने उन्हें ज़मीन दिलवाने का वादा किया था। जिसे आज उन्होंने पूरा कर दिया। इसके पश्चात सांसद बीपी सरोज एवं एसडीएम मछलीशहर राजेश कुमार वर्मा बामी के पंचायत भवन पर पहुंचे। कायाकल्प हुए पंचायत भवन और उसके एक कक्ष को मिशन शक्ति के तहत आवंटित करने के शिलापट्ट का अनावरण किया। इसके बाद सभागार एवं मिशन शक्ति कक्ष का अवलोकन किया। शासन की मंशा अनुरूप मिशन शक्ति के लिए पंचायत भवन में कक्ष आवंटित करने के लिए ग्राम प्रधान सरोज सिंह की सराहना की। ग्राम प्रधान सरोज सिंह को मिशन शक्ति के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव एंव डीएम मनीष कुमार वर्मा ने 21 अगस्त को पुरस्कृत किया था। ग्राम प्रधान व उनके पति शैलेन्द्र सिंह ने सांसद का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर तहसीलदार मछलीशहर सुदर्शन कुमार, भाजपा के पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष शैलेश गिरि, मण्डल अध्यक्ष मीरगंज रामनारायण सेठ, जिला उपाध्यक्ष केके दुबे, अरविंद सिंह, सुरेश सिंह राणा, संजीव सिंह, ज्योतेष उपाध्याय, धीरज उपाध्याय समेत अन्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील