अमेरिका की टेक्सास यूनिवर्सिटी में मिला जनपद की बेटी खुशी राय को दाखिला मिली बधाईयां

 

जौनपुर । नगर‌ के सिपाह बल्लोचटोला निवासी‌ सच्चिदानंद राय मुन्ना व अंजू राय की‌ पुत्री खुशी राय का चयन अमेरिका की टेक्सास यूनिवर्सिटी में बीबीए  प्रोग्राम की चतुर्थ सेमेस्टर की पढ़ाई के लिए होने पर परिजनों में  खुशी का‌ माहौल‌ है ।‌ खुशी राय ने चेन्नई पब्लिक स्कूल से कामर्स में इण्टरमीडिएट की‌ पढ़ाई पूरी‌ कर मद्रास क्रिश्चियन कालेज से‌ बीबीए कर‌ रही हैं ,इसी बीच कालेज की ओर से बीबीए की चतुर्थ सेमेस्टर की  पढ़ाई के लिए अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी टेक्सास में चयन‌ हो गया । खुशी ने बताया ‌कि‌‌ वह बीबीए के बाद मास्टर‌ इन‌ फायनेंस की पढ़ाई कर इसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना‌ चाहती हैं ।‌ इस मौके ‌पर‌ पूर्व कैबिनेट ‌मंत्री जगदीश नारायण राय, वरिष्ठ अधिवक्ता दिवाकर राय, डा. सुरेश राय, सत्यजीत राय, शिक्षक नेता रमेश‌ सिंह,‌प्रधानाचार्य‌ ग्रामोदय इण्टर कालेज गौराबादशाहपुर ‌ विनोद राय, यश‌ राय, विपुल ‌राय, हरदेव राय, पत्रकार विद्याधर ‌राय विद्यार्थी, राकेश राय, संजय राय सहित आदि लोगों ने खुशी जाहिर की है ‌ ।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील