भाजपा पिछड़ा मोर्चा ने मण्डल अध्यक्षो की किया घोषणा, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी


जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह की सहमति लेकर आज अपने मण्डल अध्यक्षो की घोषणा किये, जो इस प्रकार है बदलापुर के चंद्रपाल मौर्य, धनियामऊ के राकेश कुमार नाविक, सिंगरामऊ के रवि मौर्य, महाराजगंज के रामसागर गिरी, खुटहन के विपीन यादव, जमुनिया के केशव प्रसाद बिन्द, सुईथाकला के सिताराम प्रजापति, अर्सिया प्रमोद कुमार बिन्द, जौनपुर दक्षिणी केशिवकमल मौर्य, जौनपुर उत्तरी के तीर्थराज गुप्ता, करंजकला के लौटू राम बिन्द, गभिरन के रविन्द्र राजभर, खेतासराय के पूर्णमाशी राजभर, रामदयालगंज के अखिलेश मौर्य, सिकरारा के लालबहादुर विश्वकर्मा, परशुरामपुर के दीपक यादव, नौपेडवा के सुनील प्रजापति, बैजारामपुर के अरुण कुमार यादव, पवारा के कमला शंकर चौहान, बेलवार के प्रमोद कुमार बिन्द, सुजानगंज के प्रशांत मौर्याअः को किया गया। जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा अनिल गुप्ता ने टीम को बधाई देते हुये कहा कि विधानसभा 2022 में पूरे देश की नजर उत्तर प्रदेश पर रहेगी, जनता के बीच चुनाव प्रचार से लेकर चुनावी तैयारी तक की जिम्मेदारी पिछड़ा मोर्चा को संभालनी है, सरकार की योजना को प्रभावशाली तरीके से अपनो के बीच मे रखकर फिर से भाजपा की सरकार बनवाना है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,