भाजपा पिछड़ा मोर्चा ने मण्डल अध्यक्षो की किया घोषणा, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी


जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह की सहमति लेकर आज अपने मण्डल अध्यक्षो की घोषणा किये, जो इस प्रकार है बदलापुर के चंद्रपाल मौर्य, धनियामऊ के राकेश कुमार नाविक, सिंगरामऊ के रवि मौर्य, महाराजगंज के रामसागर गिरी, खुटहन के विपीन यादव, जमुनिया के केशव प्रसाद बिन्द, सुईथाकला के सिताराम प्रजापति, अर्सिया प्रमोद कुमार बिन्द, जौनपुर दक्षिणी केशिवकमल मौर्य, जौनपुर उत्तरी के तीर्थराज गुप्ता, करंजकला के लौटू राम बिन्द, गभिरन के रविन्द्र राजभर, खेतासराय के पूर्णमाशी राजभर, रामदयालगंज के अखिलेश मौर्य, सिकरारा के लालबहादुर विश्वकर्मा, परशुरामपुर के दीपक यादव, नौपेडवा के सुनील प्रजापति, बैजारामपुर के अरुण कुमार यादव, पवारा के कमला शंकर चौहान, बेलवार के प्रमोद कुमार बिन्द, सुजानगंज के प्रशांत मौर्याअः को किया गया। जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा अनिल गुप्ता ने टीम को बधाई देते हुये कहा कि विधानसभा 2022 में पूरे देश की नजर उत्तर प्रदेश पर रहेगी, जनता के बीच चुनाव प्रचार से लेकर चुनावी तैयारी तक की जिम्मेदारी पिछड़ा मोर्चा को संभालनी है, सरकार की योजना को प्रभावशाली तरीके से अपनो के बीच मे रखकर फिर से भाजपा की सरकार बनवाना है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई