तृप्ति जलपान गृह पर सेल टैक्स का छापा, पूरे दिन चली छानबीन



जौनपुर। आज जनपद में फिर सेल टैक्स विभाग ने छापा मारी किया है जनपद जौनपुर वाराणसी एवं आजमगढ़ सेल टैक्स अधिकारियों ने मुख्यालय पर स्थित तृप्ति जलपान गृह पर स्थित कचहरी तथा सदभाना पुल मार्ग पर एक साथ छापा मारी किया। लगभग 12 बजे शुरू हुई छापामारी सायं काल तक चलती रही। डीसी सेल टैक्स के अनुसार खाद्य सामग्रियों की बिक्री और काटी गयी रसीदों और टैक्स जमा करने के स्थितियों की छानबीन की गयी है। छापामारी में क्या कुछ पाया यह बताने से परहेज करते अधिकारी सायं काल निकल गये। 

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज