आज होने वाली पीस कमेंटी की बैठक स्थगित
जौनपुर। आने वाले त्वहारो को दृष्टिगत रखते हुए आज 01 अक्टूबर को सायं 05 बजे होने वाली पीस कमेटी के बैठक को अपरिहार्य करणों से स्थगित कर दिया गया है। बाद में पुन: बैठक की तिथि तय होगी इस आशय की जानकारी एडीएम वित्त-राजस्व ने एक विज्ञप्ति के जरिए दी है।
Comments
Post a Comment