अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सपाईयों का धरना प्रदर्शन


जौनपुर। लखीमपुर खीरी घटना को लेकर सरकार द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हाऊस अरेस्ट किये जाने के विरोध में सपाई पूरे प्रदेश में आन्दोलन की राह पर आ गये है इसी क्रम में जनपद जौनपुर में समाजवादी पार्टी के लोग जिला धिकारी कार्यालय के पास अध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किये। 
सपाईयों की हुँकार देख प्रशासन भी सकते में आ गया था। जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने प्रदेश सरकार के उपर गुन्डई का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष लखीमपुर खीरी के किसानों का दर्द जानने के लिए जाने वाले थे तो यह गुण्डो की सरकार ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। 
धरना प्रदर्शन में लकी यादव विधायक सपा महासचिव हिसामुद्दीन सहित शकील अहमद,पूनम मौर्या,भानू प्रताप मौर्य, राहुल त्रिपाठी शिव जीत यादव, श्रवण जयसवाल, उदय प्रताप सिंह मुकेश यादव अबूझनदास,मनोज मौर्य, समर बहादुर यादव आदि बड़ी संख्या में सपाई धरने पर बैठे थे। 

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार