सवाल: आखिर सिपाही ने आत्म हत्या क्यों किया,कौन है जिम्मेदार ?



जौनपुर। जनपद जौनपुर के थाना केराकत इलाके के निवासी एक सिपाही ने आज रविवार को वाराणसी स्थित पुलिस लाइन में खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली है। गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर कोई सुसाइड नोट न मिलने से सिपाही के आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। खबर है कि केराकत (जौनपुर) निवासी मृत सिपाही अनील राय पुत्र हरिकेश राय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की सुरक्षा में ड्यूटी देता था। 
पुलिस लाइन में गोली की आवाज से सनसनी मच गई। कमरे में जाकर लोगों ने देखा तो अवाक रह गए। सिपाही ने कार्बाइन को पेट पर रखकर ट्रिगर दबा दी थी। उसे चार से पांच गोली लगी और मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा कि खुदकुशी करने वाला सिपाही किसी गंभीर बीमारी से परेशान था। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हलांकि केराकत सीओ से उसके गांव के बिषय में जानकारी करने पर सीओ केराकत ने बताया सूचना मिली है मृतक सिपाही के गांव को पता किया जा रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,