ट्रेन में गूंजी किलकारी, रेल स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में महिला ने दिया बच्चे को जन्म


अहमदाबाद से चलकर कैंट स्टेशन पहुंची साबरमती एक्सप्रेस (09167) में रेल स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता से एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। आजमगढ़ के तरवां की रहने वाली महिला जयमिता अपने पति और दो बच्चों के साथ अहमदाबाद से वाराणसी के लिए चली थी।
आज सुबह जौनपुर स्टेशन से जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी तो महिला प्रसव पीड़ा से तड़पने लगी। तभी पति ने ट्रेन में मौजूद टीटी को इसकी सूचना दी। टीटी ने भी बिना देर किए कंट्रोल रूम को फोन कर इसकी जानकारी दी। ट्रेन जैसे ही सुबह 09.45 बजे कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर पहुंची वैसे ही रेलवे स्वास्थ्य कर्मियों ने कोच नंबर चार में मौजूद गर्भवती महिला की जांच की।
स्थिति को भांपते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला का ट्रेन में ही प्रसव कराया। महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। सफल प्रसव कराने के लिए परिजनों ने रेल स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया। इसके बाद खुशियां बांटते सभी का मुंह मीठा कराने के पश्चात घर को रवाना हुए। 

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.