सफलता के लिए कलाम के आदर्शों को अपने दैनिक जीवन में उतारे -डॉ अंकिता राज



जौनपुर-मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में कलाम मेरा देश महान राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन समापन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि आकांक्षा समिति अध्यक्ष अंकिता राज ने अपने संबोधन में कहा कि सफलता के लिए कलाम के आदर्शों को अपने दैनिक जीवन में उतारना हम सब का कर्तव्य होना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि हिमांशु नागपाल ने बताया कलाम को मैं अपना आइडियल मानता हूं और हर युवा को उनको अपना आइडियल मानना चाहिए क्योंकि उनका जीवन सही मार्गदर्शन के रास्ते पर ले जाता है संबोधन में प्रोफेसर भगवान सिंह ने कहा कलाम का जीवन भारत में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा क्योंकि उनका कार्य ऐतिहासिक और सैन्य शक्ति का एक बहुत बड़ा प्रमाण है कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ कादिर खान ने कहा युवा पीढ़ी कलाम को कभी नहीं भूल सकती क्योंकि विज्ञान के क्षेत्र के साथ-साथ हर क्षेत्रों के लिए वह प्रेरणा स्रोत हैं अंत में प्राचार्य कादिर खान में अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भी भेंट किया इस कार्यक्रम में मौके पर डॉ धीरेंद्र पटेल,डॉ सुचिता पांडेय,कर्नल आर एस मोनी,मेजर शैलेंद्र नाथ सिंह,डॉ देवेंद्र कुमार पांडेय, प्रोफेसर गुरु प्रसाद सिंह, डॉ एस एच बेग,डॉ शाहनवाज खान,डॉ कमरूद्दीन शेख,डॉ नीलेश सिंह,डॉ ममता सिंह,डॉ जीवन यादव,डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ विवेक विक्रम सिंह,प्रवीण यादव एवं कार्यक्रम संयुक्त संचालन डॉ अजय विक्रम एवं अहमद अब्बास खान ने किया।


Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,