सासंद श्याम सिंह यादव ने इन ब्लाको में पीएमजीएसवाई योजना के तहत बनी सड़को का किया लोकार्पण
जौनपुर। सासंद जौनपुर श्याम सिंह यादव अपने संसदीय क्षेत्र प्रवास के दौरान आज प्रधानमंत्री सड़क योजना अन्तर्गत जिले में 05 सड़को का लोकार्पण किया है। लोकार्पण के इस क्रम में विकास खण्ड महराजगंज के सराय पड़री से पृथ्वीगंज तक 9.20 किमी, सरायपड़री से नखतपुर तक 5.885 किमी, सुजानगंज ब्लाक में वेलापार से भीलमपुर 05 किमी ,विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर में मुंगराबादशाहपुर से वेलापार 07 किमी, नीभापुर से उचौरा 5.9 किमी सड़क का लोकार्पण किया है।
Comments
Post a Comment