सासंद श्याम सिंह यादव ने इन ब्लाको में पीएमजीएसवाई योजना के तहत बनी सड़को का किया लोकार्पण



जौनपुर। सासंद जौनपुर श्याम सिंह यादव अपने संसदीय क्षेत्र प्रवास के दौरान आज प्रधानमंत्री सड़क योजना अन्तर्गत जिले में 05 सड़को का लोकार्पण किया है। लोकार्पण के इस क्रम में विकास खण्ड महराजगंज के सराय पड़री से पृथ्वीगंज तक 9.20 किमी, सरायपड़री से नखतपुर तक 5.885 किमी, सुजानगंज ब्लाक में वेलापार से भीलमपुर  05 किमी ,विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर में मुंगराबादशाहपुर से वेलापार  07 किमी, नीभापुर से उचौरा 5.9 किमी सड़क का लोकार्पण किया है। 
इस अवसर पर जयनाथ यादव, रामजीत यादव, चन्द्रभूषण प्रधान, जय हिन्द यादव, विश्वनाथ, धर्मपाल गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर सासंद श्री यादव ने कहा कि इन सड़को के जरिये ग्रामीण जनता को आवागमन में खासी सुविधा मिलेगी। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील