स्थानांतरण: योगी सरकार ने बदले पांच आईएएस सहित पांच पीसीएस अधिकारी

 

प्रदेश में तबादलों का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा। राज्य सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को पांच आईएएस और पांच पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आईएएस अफसरों में अवधेश कुमार तिवारी विशेष सचिव एपीसी ब्रांच से विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, अवनीश कुमार शर्मा विशेष सचिव नगर विकास से विशेष सचिव वित्त, राकेश कुमार मालपानी एडीएम सिटी अलीगढ़ से विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, सत्य प्रकाश पटेल विशेष सचिव सचिवालय से निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण बनाए गए हैं। विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा उदयभानु त्रिपाठी का विशेष सचिव नगर विकास के पद पर किया गया तबादला रद्द कर दिया गया है।
पीसीएस अधिकारियों में समीर विशेष सचिव वित्त से विशेष सचिव नगर विकास, अतुल सिंह एडीएम (एफआर) पीलीभीत से विशेष सचिव खाद्य एवं रसद बनाए गए हैं। अशोक कुमार विशेष सचिव समाज कल्याण से विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, कुंवर बहादुर सिंह अपर नगर आयुक्त आगरा से एडीएम (एफआर) पीलीभीत, सुरेंद्र प्रसाद प्रसाद एसडीएम मथुरा से अपर नगर आयुक्त नगर निगम आगरा बनाए गए हैं। राकेश पटेल एडीएम न्यायिक अलीगढ़ से एडीएम सिटी आलीगढ बनाए गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील