दर्जनभर स्वयंसेवक/सेविकाए प्री-आर.डी. शिविर के लिए चयनित

पीयू रासेयो परिसर/एकलव्य स्टेडियम में आयोजित हुई  चयन प्रक्रिया

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्री-आर.डी.शिविर 2021 के लिए चयन शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें एक दर्जन स्वयंसेवकों/स्वयंसेविकाओं का चयन किया गया। गणतंत्र दिवस परेड के लिए अभी से चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है।राष्ट्रीय सेवा योजना भवन एवं एकलव्य स्टेडियम में चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। 
आगामी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसके लिए सभी विश्वविद्यालयों से छात्रों का चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।इसी क्रम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक  डॉ राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में चयन प्रक्रिया राष्ट्रीय सेवा योजना भवन एवं एकलव्य स्टेडियम में की गई। जिसका शुभारंभ कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया।जिसमें भारत सरकार के प्रतिनिधि समरदीप सक्सेना , एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल आर.एस. मोनी, नायक सूबेदार तरसेम कुमार, नायक हरमेन्दर,सांस्कृतिक कार्यक्रम की जज डॉ.प्रिया मुखर्जी के देख-रेख में प्रकिया शुरूहुई। इसमें विभिन्न प्रतियोगिता संस्कृतिक कार्यक्रम दौड़, परेड आदि के आयोजन से  कुल 12 स्वयंसेवकों/सेविकाओ का चयन प्री-आर.डी. शिविर के लिए किया गया।  जिसमें आधा दर्जन सेवक आधा दर्जन सेविकाओ का चयन किया गया है।  यह नवंबर के मध्य में पटना में आयोजित दस दिवसीय चयन शिविर में शामिल होंगे। इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉ उदयभान यादव,डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ विनय वर्मा, डॉ पवन सिंह,डा शशिकान्त,डॉ राम मोहन अस्थाना, डॉ.संतोष गुप्ता ,डॉ.अमित गुप्ता ,डॉ.संतोष पांडे, डॉ.अनामिका मिश्रा, सत्यम सुंदरम मौर्य,स्नेहा, सुमित, विशाल, आशीष, धीरज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील