जौनपुर के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में बदमाशों का कहर चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी,जानें क्या है घटना
जौनपुर। जनपद के थाना सिंगरामऊ क्षेत्र स्थित लालगंज बाजार में खानपुर हनुमान मंदिर पर आज फिर तड़तड़ाई गोलियां नकाब पोश बदमाशो ने एक परिवार पर हमला कर परिजनों को बुरी तरह से मारा पीटा फिर जैसराज मौर्य को गोली मार कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर बदमाश भागने में सफल रहे इस घटना को गांव में दहशत कायम हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार आज दिन में लगभग 3.30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार आधा दर्जन से ज्यादा नकाबकोश बदमाश असलहों से लैस होकर गांव के रमापति मौर्य के घर पर धावा बोलकर पूरे परिवार की पिटाई करने लगे।
मार पीट का विरोध करने पहुंचे पड़ोसी जैसराज मौर्य को बदमाशो ने गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिए। आनन-फानन में सिंगरामऊ पीएचसी ले गए शुरुआती उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । बता दें कि जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र स्थित लालगंज बाजार स्थित खानपुर हनुमान मंदिर एक परिवार वृद्ध का निधन हो गया था, उनका अंतिम संस्कार कर परिवार घर पहुंचा था की थोड़ी देर बाद बाइक सवार नकाबकोश बदमाश पहुंचे, अज्ञात बदमाशों ने पूरे परिवार को अनावश्क हमला बोल दिये। युवक सुमित को पिस्टल की बट से सिर में मारकर घायल कर दिया। परिवार के अन्य सदस्य संगीता, राजेश मौर्य सुषमा, आशा को बुरी तरह डंडे से पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस बीच भीड़ उमड़ती देख बदमाश भागने लगे आनन फानन में एक बाइक स्टार्ट नही हुई तो छोड़कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ बदलापुर चोब सिंह, थाना सिंगरामऊ, थाना बदलापुर की फोर्स घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की बात सीओ ने बताया है।
Comments
Post a Comment