फर्जी प्रमाणपत्र के जरिए पुलिस में नौकरी करने वाला सिपाही गिरफ्तार,पहुंच गया सलाखों के पीछे
अपने बड़े भाई के शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर पुलिस विभाग में सिपाही बनकर नौकरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलिया के रहने वाले आरोपी रोहित कुमार ने अपने सगे भाई राहुल के हाईस्कूल व इंटर के अंकपत्र का प्रयोग कर 2019 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर भर्ती हासिल कर ली थी।
प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उसकी पहली तैनाती बस्ती जिले के हर्रैया थाने में हुई थी। सीओ रुधौली धनंजय सिंह कुशवाहा के अनुसार पहचान को छिपाते हुए उसने नौकरी हासिल की। भाई राहुल का अंकपत्र लगाकर वह उसी के नाम से आरक्षी के पद पर भर्ती हो गया था। रिश्तेदारों द्वारा की गई शिकायत पर जांच में यह तथ्य उजागर हुआ।
उसके खिलाफ कोतवाली में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। फरार चल रहे आरोपी रोहित कुमार सिंह को कोतवाली पुलिस की टीम ने गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी स्तर से सिपाही को निलंबित करने के साथ बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Comments
Post a Comment