सासंद जौनपुर श्याम सिंह यादव ने किया सड़को का शिलान्यास


जौनपुर। जौनपुर सासंद श्याम सिंह यादव ने आज अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत पीएमजीएसवाई-3 बैच-1 के अंतर्गत ब्लॉक सुईथाकला में रोड नाम एलबी किमी0 201 से रामनगर भगासा 5.700 किमी0, ब्लॉक सुईथाकला में रामनगर अरसिया से बेलवाई 9.000 किमी0, ब्लॉक शाहगंज में रोड नाम एल0डी0 किमी0 209 से नेवादा 5.700 किमी0, ब्लॉक करंजकला में देवकली भैसानी से भैसानी 6.200 किमी0 का शिलान्यास विधायक शाहगंज शैलेंद्र यादव (ललई) की अध्यक्षता में किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए सासंद श्री यादव ने कहा कि सड़को बनने से ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन की सुविधा होने पर इसका असर विकास पर पड़ेगा। ग्रामीण जन अपनी उपज को समय से बाजारो तक पहुंचा कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते है। 
इस शिलान्यास के मौके पर प्रधान चंद्रभूषण, मिथिलेश यादव, सैयद ऊरुज, सलीम खान, प्रधान राजेन्द्र यादव, राजेश यादव उर्फ गुड्डू, यशवंत, मोहम्मद याशीन पूरासम्भल एवं  कार्यकर्ता के साथ विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार