मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ 01 नवम्बर को मोहम्मद हसन कालेज में

जौनपुर। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश की अध्यक्षता में उनके कक्ष में मीटिंग हुई। जिसमें 1 नवम्बर से शुरू हो रहें मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की तैयारी की समीक्षा हुई। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कल 1 नवम्बर को विधानसभा मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन सभी मतदान स्थलों पर व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय पर व जिलाधिकारी कार्यालय पर होगा। तथा नये वोटर बनने का अभियान शुरू होगा। मतदाता सूची में पंजीकरण के अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा स्थान मोहम्मद हसन कालेज के मैदान में समय 1 बजे किया जायेगा। साथ ही स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित हैं। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं। जो लोग पोलिंग बूथ पर नहीं उपस्थित हो पा रहे हैं वे एन. वी. एस. पी. या वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर फार्म 6 भरकर आन लाइन वोटर बनने हेतु आवेदन कर सकते हैं, या इस ऐप से निर्वाचन से सम्बंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने बेसिक विधालयो पर गठित चुनाव पाठशाला व इन्टर व डिग्री कालेज में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब को निर्देशित किया कि जागरूकता कार्यक्रम में तेजी लाये। जिससे पात्र लोगों को मतदाता बनाया जा सके।
इस अवसर पर स्वीप प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, स्वीप कोऑर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, ईएलसी कोआर्डिनेटर रमेश चंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई