प्रियंका गांधी उठायेगी इस महिला आटो चालक की बेटी के पढ़ाई का पूरा खर्च, भेजवाया फीस और किताब - कांपी


कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी गोरखपुर की मोहिनी पटेल की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी। प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने मोहिनी को एक साल की फीस, किताब-कॉपी और अन्य सामान भेंट स्वरूप दी। मोहिनी महिला ऑटो ड्राइवर कुंती देवी की बेटी है।
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन सलमान खुर्शीद जब गोरखपुर आए थे तो उन्होंने कुंती देवी के ऑटो की सवारी की थी। इस दौरान कुंती देवी ने अपनी बेटी की पढ़ाई का मसला सलमान खुर्शीद के सामने उठाया था। बताया था कि ऑटो ड्राइवर के रूप में काम करके किसी तरह से अपने परिवार का भरण-पोषण तो कर लेती है, लेकिन बच्चों को पढ़ा पाना उनके लिए संभव नहीं हो पा रहा है।
सलमान खुर्शीद ने प्रियंका गांधी के समझ यह मामला रखा था। मामले का संज्ञान लेते हुए प्रियंका गांधी ने कुंती देवी की बेटी मोहिनी पटेल की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का जिम्मा लिया। इसी क्रम में मंगलवार को प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने धर्मशाला टैक्सी स्टैंड पर कुंती देवी व उनकी बच्ची मोहिनी पटेल से मुलाकात कर उन्हें भेंट स्वरूप एक साल की फीस, कापी, किताब एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं को सौंपकर बच्ची के हौसले को बढ़ाया है।
महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर तबके को ध्यान में रखते हुए प्रारंभ से लेकर अब तक खड़ी है और आगे भी रहेगी। इस दौरान प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद, उज्जैर खां, जितेंद्र विश्वकर्मा, श्यामशरण श्रीवास्तव, प्रणव उपाध्याय, साहिल विक्रम तिवारी, सुनीला देवी, मुस्तफा अंसारी, सुहेल अंसारी, प्रभात चतुर्वेदी, राकेश मौर्या, गोपाल गांधी आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई