सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवीन्द्र नाथ यादव उर्फ राय साहब का बीमारी के चलते निधन शोक की लहर
जौनपुर। जनपद में समाजवादी पार्टी के आज एक और बड़ा झटका लग गया है। सपा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रवीन्द्र नाथ यादव उर्फ राय साहब का निधन हो गया है । इनका पूरा परिवार सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ रहते हुए राजनीति में सक्रिय रहे है वर्तमान में सपा की राजनीति कर रहे थे।
रवीन्द्र नाथ यादव जी अपने राजनैतिक जीवन काल में आम जन के सर्व शुलभ एवं सहयोगी नेता के रूप में अपनी पहचान बनाये रखे थे। विगत कुछ समय से बीमार चल रहे थे आज सुबह अपने शहरी आवास शेखपुर पर अन्तिम सांस लिये है। इनके निधन की खबर आते ही सपा के अन्दर शोक की लहर छा गयी समाजवादी पार्टी के तमाम नेता गण शोक व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंचे थे।
Comments
Post a Comment