जौनपुर से डेढ़ दर्जन से अधिक इन निरीक्षक और उप निरीक्षक गैर जनपद भेजा गया


जौनपुर । आईजी वाराणसी एसके भगत ने जनपद जौनपुर में तीन सालों से ज्यादा समय तैनात रहने वाले निरीक्षक / उपनिरीक्षको का स्थानांतरण गैर जनपदो के लिए करते हुए कार्यक्षेत्र में भारी फेरबदल किया है। जनपद में तैनात करीब 20 इंस्पेक्टर को जौनपुर  से गैर जनपद भेजने का आदेश आज जारी कर दिया है। 

जनपद से स्थानांतरित निरीक्षक/उपनिरीक्षको का नाम निम्नवत है 

1-संजीव मिश्रा, शहर कोतवाली,
2-महिला इंस्पेक्टर तारावती,
3-मुन्ना राम धुसिया (मड़ियाहूं),
4-विनोद कुमार मिश्रा(बदलापुर),
5-अरविंद यादव,
6 -पवन उपाध्याय (सुजनागंज),
7-राजेश यादव थानाध्यक्ष खेतासराय
8-मधुप कुमार सिंह,रामायण यादव,
9-विनय प्रकाश सिंह,
10-सम्पूर्णानन्द राय,
11-जगदीश कुशवाहा
12-रमेश कुमार यादव,थानाध्यक्ष लाइनबाजार,
13-त्रिवेणी लाल सेन,थानाध्यक्ष केराकत,
14-वीरेंद्र कुमार बरवार,
15- शीतल बिंद, 
16-जगदीश कुशवाहा, सराय ख्वाजा थानाध्यक्ष
17-रामायण यादव
18-हँसलाल यादव,
19-सत्य प्रकाश सिंह,
20- हँसलाल यादव,

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार