डीएम ने मास्टर प्लान का औचक निरीक्षण कर लम्बित सभी मामलों को लेकर दिया यह आदेश


जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय मास्टर प्लान का आज औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आर.ए.सी. विनियमित क्षेत्र आशीष त्रिपाठी से नक्शा पास कराने से संबंधित आवेदनों और रजिस्टर की जांच किया जिसमें पाया गया कि कार्यालय में नक्शा पास कराने के लिए काफी समय से आवेदन अभी लंबित हैं। जिलाधिकारी द्वारा नियत प्राधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि ऐसे जितने मामले लम्बित हैं, जिनमें एनओसी आ गई है उन्हें नोटिस भेजा जाए। यदि 10 दिन के भीतर शुल्क नही जमा करते है तो नक्शा निरस्त कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नक्शा बनाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कराई जाए। उन्होंने कार्यालय में सी.सी.टी.वी. लगाए जाने हेतु निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आवेदनों का स्टेटस क्या है, इसकी सूचना नियमित रूप से कार्यालय में चस्पा कर दिया जाए। इस अवसर पर जे.ई. रोहन यादव उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार