जौनपुर दीवानी न्यायालय में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के लिए यह अहर्ता रखने वाले करें आवेदन
जौनपुर । जनपद के दीवानी न्यायालय में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट/विशेष मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की नियुक्ति हेतु ऐसे पात्र व्यक्तियों जो दण्ड प्रकिया संहिता की धारा 13 के परिभाषा के अन्तर्गत “Who holds or has held any post under the government and possesses the degree of law or otherwise is well experienced in relation to the legal affairs” की अर्हता रखते हों के नामों की संस्तुति करने का निर्देश दिया गया है, जो विधि डिग्रीधारक हो एवं किसी राजकीय सेवा के पदधारक हो अथवा रहे हो या विधिक प्रक्रियां से सम्बन्धित अनुभव प्राप्त हों एवं जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक न हो, अपनी सेवा के अन्तिम पांच वर्ष की चरित्र पंजिका की प्रविष्टियों के साथ निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र जनपद न्यायाधीश जौनपुर के कार्यालय में 06 नवम्बर 2021 तक प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित प्रारूप एवं अन्य जानकारी माननीय उच्च न्यायालय के बेवसाइट www.allahabadhighcourt.in पर उपलब्ध है। इस आसय की जानकारी अपर जिला जज प्रथम अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने जारी एक बुलेटिन से दिया है।
Comments
Post a Comment