पूर्व मंत्री के निधन पर राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने व्यक्त किया शोक




जौनपुर। प्रदेश के आवास व शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक जताया है श्री यादव ने बुधवार को शोक संवेदना में कहा कि ओम प्रकाश श्रीवास्तव जी सादगी के मूर्ति थे। वह 1974 में जौनपुर सदर विधानसभा से विधायक और 1988 में विधान परिषद सदस्य रहे हैं। वर्ष 1991 में उत्तर प्रदेश की  मुलायम सिंह यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहें। सरल स्वभाव, ईमानदार व्यक्तित्व के धनी ओमप्रकाश श्रीवास्तव जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। उनके  निधन से जनपद में अपूर्णीय क्षति पहुंची है। जिसकी भरपाई सम्भव नही है, ईश्वर बाबू जी की पुनीत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे। मंत्री जी दिल्ली रहने के कारण उनके पुत्र मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट से फोन पर बात कर शोक संवेदना व्यक्त किया और जिलाधिकारी जौनपुर से बात कर प्रोटोकॉल के अनुसार राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किये जाने को निर्देशित किया। 

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार