सुनीता हास्पिटल आक्सीजन प्लांट लगा कर बन गया जनपद का पहला अस्पताल
जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर स्थित नईगंज में स्थित सुनीता हास्पिटल आक्सीजन प्लांट युक्त जनपद का पहला अस्पताल बन गया है। इस सन्दर्भ में अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आर पी यादव ने बताया कि अब सुनीता हास्पिटल में मरीजो के लिए आक्सीजन की समस्या नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस आक्सीजन प्लांट से एक साथ 50 बेड पर मरीजो को एक साथ आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा सकेगी।
खास बात यह है कि गत दिनों कोरोना संक्रमण काल के समय जनपद ही नहीं प्रदेश के सरकारी गैर सरकारी अस्पतालो में आक्सीजन का घोर संकट उत्पन्न हो गया था जन मानस अकाल ही काल कवलित हो रहे थे इसके बाद सरकारी अस्पतालो में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए एक होड़ चली थी। लेकिन प्राइवेट अस्पताल में जनपद जौनपुर के अन्दर सुनीता हास्पिटल की यह पहल अब मरीजो के लिए जीवन दायनी साबित हो सकती है।
Comments
Post a Comment