एकेटीयू से सम्बद्ध कॉलेजो में खाली पदों पर प्रोफेसरो के नियुक्ति की जानें क्या है तैयारी
डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) लखनऊ से संबद्ध इंजीनियरिंग कालेजों में पढ़ने वालों के लिए अच्छी खबर है। इन इंजीनियरिंग कालेजों में प्रोफेसरों के 207 खाली पदों पर भर्ती होने जा रही है। उत्तर प्रदेश के दस इंजीनियरिंग कालेजों में ये पद लंबे समय से रिक्त चल रहे थे। प्राविधिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने ट्विटर पर यह ऐलान किया है। अपर मुख्य सचिव ने इंजीनियरिंग कालेजवार प्रोफेसर भर्ती का विस्तृत ब्योरा भी अपलोड किया है। तीन पदों में 51 प्रोफेसर, 91 एसोसिएट प्रोफेसर और 65 असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं।
एकेटीयू से संबद्ध बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी झांसी, कमला नेहरू इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल टेक्नोलाजी इंस्टीट्यूट कानपुर, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज अंबेडकर नगर, आजमगढ़, बांदा, बिजनौर, कन्नौज, मैनपुरी व सोनभद्र में भर्ती होना है। उन्होंने लिखा है कि एकेटीयू विज्ञापन जारी करा रहा है, इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होने की उम्मीद है। इन संबद्ध कालेजों में सबसे अधिक रिक्त पद बिजनौर व कन्नौज में हैं।
Comments
Post a Comment