जौनपुर पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी कुख्यात बदमाश को एक मुठभेड़ में मार गिराया
जौनपुर। जनपद के थाना सरपतहां इलाके में पुलिस के साथ हुई बदमाशो की मुठभेड़ में बीती रात को एक लाख रुपए का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश मारा गया है,बदमाशो द्वारा चलायी गयी गोली से एक आरक्षी घायल हो गया तथा स्वाट प्रभारी के बी0पी0 जैकेट पर गोली लगी , अभियुक्त के पास से मौके से एक पिस्टल 32 बोर ,10 खोखा कारतूस 32 बोर , 09 जिन्दा कारतूस 32 बोर , एक तमन्चा 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर ,दो मोबाईल , 01 HF DELUXE मोटर साईकिल बराम हुआ है ।
पुलिस बुलेटिन के अनुसार बीती रात्रि थाना सरपतहाँ पुलिस अपने थाना क्षेत्र मे भ्रमणशील थी कि जनपद सुल्तानपुर , अम्बेडकरनगर एवं जौनपुर से पुरस्कार घोषित अपराधी के अपने एक अन्य साथी के साथ थाना क्षेत्र सरपतहाँ में अप्रिय घटना कारित करने के उद्देश्य से आने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर आस पास के थाना शाहगंज, खेतासराय की पुलिस सहित स्वाट टीम मौके पर पहुँच गयी । फिर घेराबन्दी कर चेकिंग के दौरान बदमाशो और पुलिस टीम से मुकाबला हो गया बदमाश ने गोलियां चलायीं, जिसमें स्वाट प्रभारी आदेश कुमार त्यागी के बी0पी0 जैकेट पर गोली लगी एवं आरक्षी संजय कुमार सिंह थाना सरपतहाँ के हाथ मे गोली लगी
आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा चलायी गयी गोली से एक बदमाश गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा एक बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । घायल बदमाश को उपचार हेतु तत्काल सीएचसी सुइथाकला लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय जौनपुर के लिये रेफर कर दिया गया । जिला चिकित्सालय पहुंचने पर डाक्टर ने घायल बदमाश को मृत घोषित किया । बदमाश की पहचान प्रशान्त पाण्डेय उर्फ कल्लू पाण्डेय पुत्र हीरामणी पाण्डेय निवासी ग्राम अमरेथू डडिया थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर के रुप में हुई है ।
इस मृतक बदमाश के ऊपर लूट, डकैती, हत्या, चोरी, रंगदारी, जान से मारने के प्रयास जैसे गम्भीरतम मामलो में कई अभियोग पंजीकृत है । प्रशान्त पाण्डेय थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर का हिस्ट्रीशीटर है जिसकी हिस्ट्रीशीट संख्या 101ए है । इसके पास से एक 32 बोर पिस्टल तमन्चा व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है । मृतक इनामिया हिस्ट्रीशीटर के पास से दो मोबाईल व एक मोटरसाईकिल भी बरामद हुई है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस मुठभेड़ में मारे गये इस बदमाश के ऊपर पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या द्वारा 50 हजार रूपए, जौनपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपए तथा पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
Comments
Post a Comment