डीएम मनीष कुमार वर्मा के पिता के निधन पर आज जनपद में हुई शोक सभायें
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के पिता मोहन प्रसाद वर्मा जी के निधनोपरान्त आज मृत आत्मा की शांति के लिए विभिन्न स्तर पर शोक सभा का आयोजन किया गया इस क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शोक सभा की गयी जिसमें नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ विजय प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष पवन कुमार मौर्य,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, राजीव कुमार श्रीवास्तव, हारून रशीद, जवाहर सोनकर, मेहंदी रजा, प्रवीण श्रीवास्तव, अरविंद कुमार सिंह सहित कलेक्ट्र ट बार के पूर्व अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह व बार के अन्य पदाधिकारी सहित समस्त पटल सहायक उपस्थित रहें। और दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। कार्यक्रम का संचालन कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष शिव मोहन श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इसी क्रम में जौनपुर प्रेस क्लब के सदस्यों एवं पदाधिकारियों जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को हुए पितृशोक में खुद को शामिल करते हुए उनके पिता स्व मोहन प्रसाद वर्मा के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया। इसमें मुख्य रूप से जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य ,महामंत्री शम्भुनाथ सिंह, उपाध्यक्ष गण यादव, बृजेश यदुवंशी एवं कोषाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी सहित, दीपक सिंह रिंकू, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक, डा लल्लन मौर्य, लक्ष्मी नारायण यादव, कमलेश मौर्य, छोटेलाल राजपूत, राकेश कान्त पान्डेय, अवधेश तिवारी, अरुण श्रीवास्तव, मो. अब्बास, मेंहदी हसन सामिन, आसिफ खान, शशी कान्त मौर्य, सुजीत वर्मा, दिवाकर दूबे, रजनीश शुक्ला आदि पत्रकारों ने मृत आत्मा की शान्ति के ईश्वर से प्रार्थना किया है।
इसके अलांवा व्यवसायियों में गहना कोठी के अधिष्ठाता विनीत सेठ,आटो मोबाइल के अरूण कुमार सिंह, चिकित्सको में डाॅ के पी यादव,डॉ आर पी यादव, वीरेन्द्र कुमार प्रधान, डा पीसी विश्वकर्मा ,इन्द्रभुवन सिंह आदि तमाम लोंगो ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के पिता मोहन प्रसाद वर्मा के निधन पर अपनी शोक संवेदनायें व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है।
Comments
Post a Comment