परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती जल्द, तीन सदस्यीय समिति गठित
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की है। समिति खाली पदों का ब्योरा जुटाने के साथ ही विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार नए पदों के सृजन की आवश्यकता पर रिपोर्ट देगी। इसके आधार पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।
एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने एक सितंबर से खुले कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षक-छात्र अनुपात को आदर्श रूप में बनाए रखने के लिए रिक्त पदों पर भर्ती के साथ
नए पदों के सृजन करना चाहिए। साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति से पहले स्कूल वार गहन परीक्षण के निर्देेश दिए। इसके लिए गठित समिति में बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव व बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को सदस्य नामित किया गया है। बीते दो माह से टीईटी पास अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के लिए आंदोलन कर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने निदेशालय व बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव भी किया था।
Comments
Post a Comment