भाजपा युवा मोर्चा और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारी घोषित, इनको मिली जिम्मेदारी


जौनपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जौनपुर के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह ने जिला अध्यक्ष की सहमति से अपनी टीम की घोषणा की, 
युवा मोर्चा के टीम में छह जिला उपाध्यक्ष क्रमशः अजय यादव, अभिनव सिंह, सचिन तिवारी, शशांक सानू, हरिओम गुप्ता, सिद्धार्थ सिंह टोनी, दो महामंत्री  क्रमशः विकास ओझा, ऋषिकेश श्रीवास्तव, छह जिला मंत्री क्रमशः उपेंद्र सोनकर, अभिषेक सिंह मोनू, ज्ञानचंद्र यादव, विजय कश्यप, अशोक निगम, दैविक कौशिक, कोषाध्यक्ष श्रवण सिंह, जिला कार्यालय प्रभारी सुलभ श्रीवास्तव, जिला सह कार्यालय प्रभारी नीरज मौर्य, जिला मीडिया प्रभारी कपिल सिंह, जिला सह-मीडिया प्रभारी दीपांशु उपाध्याय, जिला सोशल मीडिया हर्षवर्धन सिंह, जिला सह सोशल मीडिया अंबुज तिवारी, शोध प्रमुख सौरभ नंदन, आठ जिला कार्यसमिति सदस्य क्रमशः प्रशांत सिंह, वीरेंद्र जायसवाल, प्रखर सिंह, निखिल सिंह, अभिषेक परमार, वीरेंद्र सिंह पिंटू, अजय मिश्रा, विकास सिंह बनाये गये।

भारतीय जनता पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने अपनी टीम की घोषणा की जिसमें छह जिला उपाध्यक्ष क्रमशः उषा मौर्या, सर्वेश चौरसिया, आनंद निषाद, समर बहादुर पटेल, भोले राजभर, अजीत सोनी, दो जिला महामंत्री प्रमोद प्रजापति, संजीव साहू, छह जिला मंत्री क्रमशः अच्छे लाल मौर्या, बृजेश पाल, मोखई विंद, विमल भोजवाल, श्रीमती दुर्गा मौर्या, रामअवतार मौर्या, कोषाध्यक्ष अवनींद्र यादव, शोध प्रमुख दीपक बिन्द, जिला कार्यालय प्रभारी अरविंद चौहान, जिला कार्यालय सह प्रभारी संजय गिरी, जिला मीडिया प्रभारी जगमेन्द्र निषाद, जिला सह मीडिया प्रभारी सत्येंद्र चौहान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी आशीष जायसवाल, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी सुरेश चौहान, आठ जिला कार्यसमिति सदस्य क्रमशः रामप्यारे मौर्या, अजीत, पवन शर्मा, ममता मौर्या, किशन बिंद, प्रमोद गुप्ता, रेनू मोदनवाल, नरेंद्र मोदनवाल बनाये गये। जिलाध्यक्ष ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के टीम को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता के नेतृत्व में बनी नई टीम अब चुनाव में पिछड़ी जातियों को भाजपा के पाले में लाने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे और जौनपुर जनपद में पिछड़ी जातियों के दम पर ज्यादा से ज्यादा सीट लाने का प्रयास करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार