पीयू से सम्बद्ध महाविद्यालयों में एमएड की प्रवेश परीक्षा आठ अक्टूबर को,जानें क्या है कार्यक्रम


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में एमएड पाठ्यक्रम की सत्र 2021-23 की प्रवेश परीक्षा की तिथि 8 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है। यह एक पाली में पूर्वाह्न 11:00 बजे से 2:00 बजे तक  विश्वविद्यालय परिसर में होगी। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 1 अक्टूबर से विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपलोड कर सकते हैं। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री महेंद्र कुमार ने दी। 
पीयू कैट परीक्षा के परिणाम घोषित
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में चलने वाले पाठ्यक्रम में डी फार्मा, बीसीए, बी कॉम (आनर्स),एमबीए और एमबी एग्री बिजनेस में प्रवेश के लिए पीयू कैट परीक्षा 2021का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसके काउंसलिंग संबंधित सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह जानकारी पीयूकैट के समन्वयक डॉ. रजनीश भास्कर ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: योगी पुलिस के इनकाउंटर के डर से एक लाख रुपये का इनामी बदमाश कोर्ट में सरेंडर

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज