बस यात्रियों के लिए बुरी खबरः परिवहन निगम ने वाराणसी लखनऊ के बीच चलने वाली वाॅल्वो बस सेवा को किया बन्द
जौनपुर। रोडवेज की वाॅल्वो बस सेवा से लखनऊ और वाराणसी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। अब वाराणसी से लखनऊ के बीच चलने वाली वाॅल्वो बस सेवा को परिवहन निगम ने बन्द कर दिया है।
वॉल्वो बस सेवा बंद होने की सूचना मिलते ही ऑनलाइल टिकट की बुकिंग भी बंद हो गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार डीजल मंहगा होने और यात्रियों की संख्या कम होने से निगम घाटे की वजह से लग्जरी बसों का अनुबंध 31 अगस्त 2021 को खत्म कर दिया गया। यूपीएसआरटीसी के जनसंपर्क अधिकारी अनवर अंजार ने बताया कि वॉल्वो बस सेवा बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
खबर है कि परिवहन निगम के निर्णय के बाद
शुक्रवार रात साढ़े दस बजे कैंट रोडवेज बस स्टेशन से चलने वाली वॉल्वो बस सेवा का संचालन नहीं होने से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां जनपद मुख्यालय पर स्थित रोडवेज परिसर में बड़ी संख्या में यात्रीगण वाॅल्वो का इन्तजार अर्ध रात तक करते रहे बाद में टिकट वापस कर निराश हो कर लौट गये।
Comments
Post a Comment