आशा के चयन में शिथिलता पर डीएम हुए नाराज जानें क्या दिया आदेश
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जननी शिशु सुरक्षा योजना, परिवार मातृत्व वंदना योजना, चिकित्सालयों के कायाकल्प की समीक्षा विस्तार से की गयी। अर्बन क्षेत्र में 58 आशा के चयन कार्य में शिथिलता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तेजी लाए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएसबी लक्ष्मी को दिए। जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत के तहत बनाए जा रहे कार्ड की समीक्षा की और निर्देश दिया कि अंत्योदय कार्ड धारक एवं श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों का कॉर्ड बनाने में तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि एमओआईसी चिकित्सालय में समय से बैठे, किसी भी प्रकार की शिकायत न आने पाए।अस्पताल में आने वाले मरीजों की सेवा भावना से इलाज किया जाए। कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि ऐसे क्षेत्र चिन्हित किए जाएं जहां पर अभी कम टीकाकरण हुआ है और वहां अभियान चलाकर लोगों को टीका लगाया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एमओआईसी बरसठी अजय सिंह को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी एमओआईसी अच्छा कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा और खराब प्रगति वाले एमओआईसी को दंडित किया जाएगा।
इस अवसर पर डा0 आर के सिंह, डा0 राजीव, डा0 नरेन्द्र समस्त एमओआईसी सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment