भीषण हादसा: उड़ीसा से प्रयागराज जा रही टूरिस्ट बस ट्रक से टकरायी 40 यात्री घायल


वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर मंगलवार को सोनभद्र जिले के सलखन के पास भीषण हादसा हुआ। यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 40 यात्री जख्मी हुए हैं।
सभी ओडिशा से प्रयागराज जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें चार की हालत गंभीर है। अन्य यात्रियों को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
बता दें  कि तीन दिन पहले ओडिशा से यात्रियों को लेकर वॉल्वो बस जम्मू के लिए निकली थी। इसे प्रयागराज होते हुए जम्मू जाना था। आज मंगलवार को वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सलखन के पास अचानक बस अनियंत्रित हो गई। सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार रही कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना के समय ज्यादातर यात्री नींद में थे। टक्कर की तेज आवाज के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल की ओर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। घायलों में रवि केशरवानी(35), दुर्योधन साहू(70), सुनीता साहू(65), विपिन बिहारी मिश्र(60), हजारी पटेल(65), मधुसूदन(50), दुर्योधन पटेल(50), जानकी(65), पंकजिनी(68), जगमोहन(60), निर्मल(41), तेजराज पटेल(65), संजना पटेल(60), भगवती(55), सत्यवती(50), बसंती(45), देवराज(45), राजेंद्र(50), तारा साहू(45), हरिहर साहू(63), सविता साहू(53), ललिता(45), तरनी पटेल(30) सहित 40 यात्री शामिल हैं। जिनका उपचार चल रहा है ।कम घायल यात्रियों प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। 


Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,