शहर में जूआ : कोतवाली पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर फड़ से बरामद कि 04 लाख रुपए, हड़कंप


जौनपुर। जनपद की थाना कोतवाली सदर की पुलिस ने आज छापामारी कर लगभग एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके  पास से दांव पर लगाये चार लाख रूपये बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों सहित सट्टेबाजो में हड़कंप मच गया है। पुलिस के अनुसार आज शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शकर मंडी चौक क्षेत्र स्थित सुल्तानपुर हाय मोहल्ले में सूरज मौर्य के घर के पीछे बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे है। 

सूचना मिलते ही कोतवाल संजीव मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश दिया तो 11 जुआरी रंगे हाथ पकड़े गये। फड़ पर तीन लाख 84 हजार 840 रूपये और तास के पत्ते मिले।जमा तलाशी के दौरान 18 हजार 250 रूपये बरामद हुआ। सभी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।  

गिरफ्तार अभियुक्त

1. संतोष कुमार पुत्र लालजी नि0 ईशापुर थाना कोतवाली,जौनपुर।

2. विभाष शर्मा पुत्र स्व0 विजय नि0 उर्दू बाजार थाना कोतवाली,जौनपुर।

3.छविराज पुत्र बनवारी नि0 चकप्यार अली थाना  कोतवाली,जौनपुर।

4. राजेश यादव पुत्र छोटेलाल नि0 कुत्तुपुर  थाना  सरायख्वाजा,जौनपुर।

5. यशपाल पुत्र ह्रदयनारायण नि0 सिकन्दरा  थाना सिकरारा ,जौनपुर।

6.सियालाल पुत्र रामदेव नि0 चितरसारी थाना कोतवाली,जौनपुर।

7. संतलाल  पुत्र मनोहर नि0 धर्मापुर थाना गौराबादशाहपुर ,जौनपुर।

8.नईम पुत्र अब्दुल मजीद नि0 उर्दू बाजार थाना कोतवाली,जौनपुर।

9. अफजाल पुत्र इकबाल नि0 केरारकोट थाना कोतवाली,जौनपुर।

10.धर्मेन्द्र पुत्र लालचन्द नि0 शकरमण्डी थाना कोतवाली ,जौनपुर।

11. राजेश प्रजापति पुत्र मुसई नि0 बागमियां,कुत्तुपुर थाना सरायख्वाजा,जौनपुर।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार