पुलिस को मिली पुरस्कार राशि को एसपी ने मृतक गार्ड के परिवार को दिया सहायतार्थ



जौनपुर। जनपद में धनियांमऊ बाजर हत्याकांड के बदमाशो को 12 घन्टे के अन्दर मार गिराने पर शासन से मिले पुरस्कार राशि एक लाख रुपए को जौनपुर पुलिस अधीक्षक के पहल पर पुलिस जनों द्वारा पुरस्कार राशि को बदमाशो की गोली से मरने वाले बैंक के जांबाज गार्ड के परिवार को सहायतार्थ देकर पुलिस विभाग की मानवता का परिचय दिया है। पुलिस विभाग के इस कार्य की सराहना सर्वत्र हो रही है। 
यहां बता दे कि गत 09अगस्त को बक्शा थाना क्षेत्र स्थित धनियांमऊ बाजर मे दिन दहाड़े दो बदमाशो ने वन इन्डिया के एटीएम में पैसा लोड करते समय बैंक गार्ड राम अवध चौबे के उपर हमला कर दिया। गोली लगने के बाद भी राम अवध ने बदमाशो को गोली मारकर जख्मी कर दिया था हलांकि उपचार के दौरान गार्ड की मौत हो गई थी। घटना के 12 घन्टे के अन्दर पुलिस ने घटना कारित करने वाले बदमाशो को मारने का दावा किया ।पुलिस के इस कार्य पर शासन से एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया जिस धनराशि को आज पुलिस अधीक्षक ने गार्ड के परिवार को देकर विभाग के मानवता का परिचय दिया है। 

             

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील