निरीक्षण के दौरान आसरा योजना के आवास अपूर्ण मिलने पर डीएम हुए नाराज, जानें क्या दिया आदेश


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा मडि़याहूं तहसील के काजीपुर में आसरा योजना के अन्तर्गत अपूर्ण अवस्था में पड़े आवासों का आकस्मिक निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था सी. एण्ड डी.एस. के आर.ई. जय सिंह से 95 प्रतिशत धनराशि मिलने के बावजूद अभी तक आवास अपूर्ण क्यों है? के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर मौजूद परियोजना अधिकारी डूडा जौनपुर अनिल कुमार वर्मा को गत वर्ष हुए थर्ड पार्टी जांच कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये तथा पुनः थर्ड पार्टी कमेटी गठित कराकर प्राप्त धनराशि के सापेक्ष अब तक कार्यदायी संस्था के द्वारा किये गये निर्माण की जांच कराने को भी कहा जिससे कार्यदायी संस्था के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।  आसरा योजना के अन्तर्गत 144 आवास स्वीकृत हुए थे। डूडा ने शासन से प्राप्त धनराशि रू. 691.78 लाख के सापेक्ष 95 प्रतिशत धनराशि रू. 657.19 लाख माह नवम्बर 2016 में ही कार्यदायी संस्था सी.एण्ड डी.एस. यूनिट 37 जौनपुर को उपलब्ध करा दिया था। कार्यदायी संस्था ने शासन के निर्देशानुसार कार्य न करा पाने की स्थिति में 24 आवासों का पैसा वापस कर दिया।  इसके बावजूद अभी तक 120 आवासों का निर्माण कार्य अपूर्ण है। इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त किया निरीक्षण के दौरान उक्त के अतिरिक्त ई.ओ. मड़ियाहूं  संजय कुमार, डूडा के बृजनन्दन स्वरूप, जेई रवि यादव आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार