अल्लाह के डर से अल्लाह के करीब होता है इंसान : मौलाना सफी हैदर



जौनपुर । मोहल्ला अहमद खां मंडी में आज़िज़ हैदर(हेलाल)व सपा नेता नेहाल अहमद की माता के चालीसवे की मजलिस को खिताब करने आए शिया धर्म गुरु मौलाना सय्यद सफी हैदर साहब ने खेताब किया मौलाना ने कहा अल्लाह के डर से ही अल्लाह के करीब होता है इंसान और मौलाना ने कहा इंसान को जहन्नम से बचा कर जन्नत की तरफ ले जाते है उनकी मामूली सी नेकी कामियाबी की तरफ भी ले जाती है ।
मौलाना ने यह भी कहा कि तक़वे के साथ मामूली सी भी दुआ काफ़ी होती है। हमें उन गुनाहों से बचना चाहिये जो हमारी दुआओं को बार्गाहे इलाही तक पहुंचने नहीं देते। इस मौके पर मौलाना सै. सफदर हुसैन ज़ैदीसाहब, मौलाना हसन मेंहदी साहब,मौलाना जावेद अंसारी मौलाना अहमद अब्बास  मौलाना दिलशाद  हुसैन खान मौलाना आसिफ मौलाना रज़ा अब्बास मौलाना ज़फर खान मौलाना ताहिर आबिदी ,ज़ामिन,सिबतेन,नजमुल हसन नजमी, समाजसेवी,पत्रकार  नासिर खान आफताब , हेलाल नेहाल, बेलाल, मिन्हाल,ऐनुल हसन, मुज्तबा, रमीज़ नक़वी ,आरिफ रज़ा, ज़ोहा अब्बास ,हसन इमाम,आदि हज़ारो लोग उपस्तिथ रहे अंत मे अज़ीज़ हैदर (हेलाल)व नेहाल अहमद ने आए होए लोगो को आभार वयक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.