धनियांमऊ लूट कान्ड के दो बदमाशो को पुलिस मुठभेड़ में मारने का दावा


जौनपुर। धनियामऊ कांड के दो बदमाशों को पुलिस ने आज भोर में मुठभेड़ में मार गिराया । इनकाउंटर होने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है । मारे गए बदमाशो में एक अभिषेक गौतम , दूसरे का नाम नितिन मौर्य है । दोनों सिंगरामऊ और बदलापुर थाने के हिस्ट्रीशीटर है । इनके ऊपर लूट डकैती के कई मुकदमे दर्ज है ।
मुठभेड़ के बाद काफी समय तक पुलिस का मीडिया से दूरी बनाये रखना पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा करता है। मामला उच्च स्तरीय जांच से स्पष्ट हो सकेगा। हलांकि इस मुठभेड़ में पुलिस अमित राय नामक सिपाही को बदमाशो की गोली से घायल होने बात बतायी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने दोनो बदमाशो को सिंगरामऊ और बदलापुर थाने का एच एस बताया और कहा इनके ऊपर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमें है। 
 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील