टीजीटी की परीक्षा में छात्रा सहित तीन छात्र नकल करते पकड़े गये
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा 2021 की दो दिन होने वाली प्रशिक्षित स्नातक चयन पात्रता परीक्षा (टीजीटी) परीक्षा जिला प्रशासन की देखरेख में कड़ी व्यवस्था एवं कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करते सम्पन्न करायी गयी ।शख्त व्यवस्था के बावजूद परीक्षार्थी आधुनिक तकनीकी के जरिए नकल करते हुए तीन छात्र पकड़े गये और उनके खिलाफ विधिक कार्यवाई किया गया है।
मिली खबर के मुताबिक जनपद मुख्यालय पर स्थित परीक्षा केंद्र टीडी पीजी कॉलेज में परीक्षा के प्रथम दिन एक छात्रा सुनीता मौर्या परीक्षा कक्ष संख्या 36 में आधुनिक उपकरण के जरिए साल्वर के माध्यम से नकल कर रही थी। कान में इयर फोन लगा था। कक्ष निरीक्षक को शंका होने पर महिला पुलिस बुलाकर छात्रा की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक डिवाइस मिला जिसका लिंक बाहर साल्वर से था वह बोल रहा था छात्रा लिख रही थी। इसे पकड़ते हुए पुलिस ने विधिक कार्यवाई की है। साल्वर गैंग का पता लगा रही है।
दूसरी ओर थाना चन्दवक क्षेत्र स्थित डोभी में गणेश राय पीजी कॉलेज में जनपद के थाना सिंगरामऊ क्षेत्र स्थित सीतापुर निवासी दो सगे भाई धीरेन्द्र और विरेन्द्र नकल करते हुए पकड़े गये है इनके खिलाफ पुलिस ने मुअसं 162/21 से धारा 419, 420, 467, 468, एवं 3/9 परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल रवाना कर दिया गया है। यहां बता दे कि तहसील समाथान दिवस होने के बाद भी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक खुद परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किये और कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करने की शख्त हिदायत केन्द्राध्यक्षो को दिया।
Comments
Post a Comment