मुठभेड़ के साथ इनामी एवं हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार करने का पुलिस ने किया दावा



जौनपुर। थाना खुटहन पुलिस ने बीती रात को पच्चीस हजार रुपये के इनामी एवं हिस्ट्रीशीटर बदमाश और लगभग दो दर्जन मुकदमें के अभियुक्त को एक हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस बुलेटिन के अनुसार थाना बिजेन्द्र सिंह मय हमराह पुलिस बल के साथ गस्त पर थे जरिए मुखबिर सूचना मिली कि व्यापारियों में आतंक का पर्याय बन चुके एक दर्जन अपराधों का अभियुक्त बदलापुर की ओर से पिलकिछा की तरफ जा रहा है पुलिस बल पिलकिछा पुलिया के पास मोटर साइकिल से आ रहे व्यक्ति को रोका तो वह पुलिस बल पर फायरिंग करते भागने लगा। पुलिस ने भी खुद को बचाते हुए जबाबी फायरिंग किया गोली बदमाश के बायें पैर में घुटने के पास लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम ओमप्रकाश पाण्डेय ग्राम भटेहरा थाना बदलापुर बताया। इस बदमाश का व्यापारियों के बीच खासा आतंक व्यप्त है। पुलिस ने बदमाश का प्राथमिक उपचार सीएचसी खुटहन पर कराने के पश्चात जिला अस्पताल भेजवा दिया है साथ ही थाने में दर्ज मुअसं 229/21 धारा  386 एवं मुअसं 230/21 धारा386, 506 भादवि के तहत जेल भेजने की कार्यवाई भी कर दिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये इस बदमाश के खिलाफ बदलापुर और खुटहन थाना पर कुल 23 संगीन अपराधो के मुकदमें दर्ज है। 

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर

दिनांकः12.03.2025 को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद जौनपुर में आगमन / भ्रमण कार्यक्रम है प्रस्तावित,