गंभीर बीमारियों के लिए अब जनपद से बाहर जाने की नहीं होगी जरूरत



जौनपुर । जनपद के लाइन बाजार क्षेत्र में कुंवर हरिवंश सिंह सिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ। उक्त हॉस्पिटल का उद्घाटन स्वयं कुंवर हरिवंश सिंह ने फीता काटकर किया। चेयरमैन के रूप में हरिवंश सिंह तथा हॉस्पिटल के डॉक्टर आदित्य कुमार ने बताया कि वर्तमान में 100 बेड से उक्त हॉस्पिटल की शुरुआत की जा रही है। उक्त हॉस्पिटल में 15 बेड का आईसीयू वार्ड है। प्राइवेट वार्ड तथा जनरल वार्ड भी है। इमरजेंसी वार्ड अलग से बनाया जा रहा है। साथी के गंभीर बीमारी के लिए कैथ लैब, एंजियोग्राफी, एनजीओ प्लास्टी की व्यवस्था की जा रही है। सिटी स्कैन मशीन, एम आर आई तथा डायलिसिस के लिए अत्याधुनिक उपकरण उक्त हॉस्पिटल में मौजूद होंगे। अस्पताल परिसर में निजी ऑक्सीजन प्लांट तथा 10 वेंटिलेटर मशीन की व्यवस्था उपलब्ध होगी। लैब की भी व्यवस्था होगी। सभी प्रकार की ओपीडी किए जाएंगे। कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा कि 500 बेड का हॉस्पिटल बढ़ाने का लक्ष्य है। उक्त हॉस्पिटल में सभी प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए जनपद के लोगों को अन्य किसी शहरों में भटकने की जरूरत नहीं होगी। हॉस्पिटल के माध्यम से तमाम असहाय गरीबों के उपचार की व्यवस्था करने का भी लक्ष्य है। इस दौरान डॉ पुनीत, डॉ वीके सिंह, डॉ कृष्णा दुबे, डॉ आदित्य, डॉ राजेश त्रिपाठी, डॉ पीके दुबे, डॉ राजीव पांडे, डॉक्टर अरुण सिंह, डॉक्टर आशुतोष सिंह, डॉक्टर कुणाल यादव,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,