महिलाओ का चीर हरण या तो महाभारत में हुआ या फिर भाजपा के शासन काल में हो रहा है - राम गोविंद चौधरी


जौनपुर । नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी यहां पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि 
भाजपा के शासन काल में हर वर्ग के लोंगो  को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओ का चीर हरण किया जा रहा है। आज जिस तरह मंहगाई बढ़ी है पेट्रोल डीजल के दाम बढते जा रहे हैं किसान अपने गेहूं घर में ही रखा हुआ है उसको सरकार खरीद नहीं रही है बिचौलिए के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। श्री चौधरी यहां सपा नेता रतनसेन सिंह के घर तहसील मड़ियाहूं स्थित ग्राम दमोदरा में एक शोक कार्यक्रम में भाग लेने आये थे। 
पंचायत चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता जानता ने जिस तरह भाजपा के घोषित कैंडिडेट को नकारा है और समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट को जीत दिलाने का काम किया लेकिन वही भाजपा की सरकार में लोकतंत्र को खत्म करके अपने शासन प्रशासन के गुंडई के बल पर धन और बाहुबल के बल पर प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अनैतिक रूप से कब्जा किया है यह जनता अच्छी तरह से समझ रही है हमारे मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि हमने  स्मार्ट सिटी बना दिया है लेकिन इस स्मार्ट सिटी का एक भी जिला की घोषणा अभी तक उन्होंने नहीं कर पाए कि कौन सा स्मार्ट सिटी वह किस जिले को बनाने का काम किया है आज जनता जानना चाहती है  पोस्टर बैनर के माध्यम से प्रचार करने से स्मार्ट सिटी नहीं बनता है शायद यह बात मुख्यमंत्री जी को जानकारी नहीं है । झूठ की ही बुनियाद पर भाजपा सरकार टीकी है जहां जनता के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार में दवाई पढ़ाई सिचाई मुफ्त मिला करती थी  बीजेपी की सरकार में सब खत्म कर दिया  जनता ने मन बनाया है कि आने वाले 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनायेगी और इस प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगें योगी बाबा के झूठ की बुनियाद पर बनी सरकार को उत्तर प्रदेश की जनता जान चुकी है आज जिस तरह से महिलाओं का अपमान उत्तर प्रदेश में हो रहा है महिलाओं का चीरहरण या तो महाभारत मे हुआ था या भाजपा की सरकार मे हो रहा है यह किसी से छुपा नहीं है सरकार ने तो सबका साथ ले लिया मगर विकास भाजपा का कर रही है हर जिलों में करोड़ों करोड़ों की लागत भाजपा का  कार्यालय बन रहा है इन सब चीजों की जांच होनी चाहिए कि इतने पैसे कहां से आए हैं मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, विधायक गण जगदीश सोनकर, लकी यादव,पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, महासचिव हिसामुद्दीन शाह,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,कैलाश यादव, पप्पू रधुवंशी,राकेश मौर्य, आर बी यादव,गोपेश यादव गौरी सोनकर, गामा सोनकर लालचंद यादव,राजेश सिंह रजनी सिंह जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

भाजपा की प्रेस वार्ता में मुद्दे से हट कर सवाल करने पर मंत्री और पत्रकार के बीच झड़प, एक दूसरे पर आरोपो की बौछार

स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर बदमाश लूट लिए आभूषण भरा बैग, पुलिस छानबीन में जुटी

भीषण सड़क हादसा: पांच लोगो की दर्दनाक मौत, तीन गम्भीर रूप से घायल उपचार जारी