इन्द्रसेन श्रीवास्तव बने कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, कायस्थों ने किया स्वागत


जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री ने कायस्थ महासभा राजनीतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव मुन्ना को मेन बॉडी कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। 
उनके मनोनयन प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बनने पर कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष नीलमणी श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ो चित्रांश बंधुओं ने उनका स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष नीलमणी श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ इन्द्रशेन श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर राष्ट्रीय नेतृत्व ने जौनपुर का मान सम्मान बढ़ाया है जिससे जनपद वासी गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रशेन श्रीवास्तव मुन्ना ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा को उत्तर प्रदेश में एक नई पहचान दिलाने की कोशिस करूंगा गाजियाबाद से गाजीपुर तक हर जिले हर तहसील में कायस्थ महासभा का विस्तार किया जायेगा।
स्वागत करने वाले में प्रदेश सचिव राकेश श्रीवास्तव साधु ,भाजपा जिला महामंत्री ई अमित कुमार श्रीवास्तव , पूर्व प्रसाशानिक अधिकारी व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव  अमित श्रीवास्तव , आमोद सिन्हा, सन्तोष श्रीवास्तव, व, डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव प्रियंका श्रीवास्तव पंकज श्रीवास्तव हैप्पी शरद श्रीवास्तव राजीव श्रीवास्तव,विश्व प्रकाश श्रीवास्तव पत्रकार मीडिया प्रभारी अंकित श्रीवास्तव सुलभ श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार